Maruti Suzuki Wagon R 7 seater: Maruti Suzuki Wagon R का धांसू 7 seater वैरिएंट हुआ लांच, कम कीमत में मिलेंगे Scorpio जैसे जबरदस्त फीचर्स, देखे इसके फीचर्स, देश की सबसे बड़ी ऑटो मेकर कंपनी मारुति ग्राहकों के दिलों पर राज करती है, कंपनी के पोर्टफोलियों में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद है|
Maruti Suzuki Wagon R 7 seater
देश की सबसे बड़ी ऑटो मेकर कंपनी मारुति ग्राहकों के दिलों पर राज करती है, कंपनी के पोर्टफोलियों में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद है, जिससे मारुति की मार्केट में अच्छी पकड़ है। वही मारुति बेहद पापुलर वैगन-आर अब पहले से ज्यादा बड़ी होने वाली है। क्योंकि अब मारुति 7 सीटों वाली सुजुकी वैगन-आर (Maruti Suzuki Wagon R 7 seater) कार लॉन्च करने वाली है। हाल ही में आई रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कंपनी ग्राहकों को जल्द ही तोहफा दे सकती है।
मारुती की इस नए लुक वाली Wagon R की तस्वीरें इंटरनेट पर हुई वायरल (Pictures of Maruti’s new-look Wagon R went viral on the internet)
आप को बता दें कि सुजुकी वैगन-आर 7 सीटर (Maruti Suzuki Wagon R 7 seater) कार वैगन-आर के नए मॉडल की तस्वीर इंटरनेट पर मौजूद है। जिससे अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी जल्द ही मार्केट में इस कार को नए अवतार में लॉन्च कर वाली है।
Maruti Wagon R का यह वैरिएंट अब 7 सीटर में भी हुआ लांच (This variant of Maruti Wagon R now launched in 7 seater also)
सामने आया अब Wagon R का नया वेरिएंट मिलेगा 7 सीटर में भी मारुती ने नयी वैगनऑर को लुक के मामले में और भी जबरदस्त कर दिया है। यह वैगन-आर कार सामान्य वैगन-आर कार से थोड़ी लंबी है। इस वजह से 7 सीटों की सुविधा व काफी स्पेस की सुविधा दी गई है। इस कार का लुक भी काफी हद तक अब बदला जा चुका है। बीते साल मारुति ने यह कहा था कि वह 7 सीटों वाली कार लाने वाली है
इस 7 सीटर कार में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे (Many changes will be seen in this 7 seater car)
वही बताया जा रहा है कि सुजुकी वैगन-आर 7 सीटर (Maruti Suzuki Wagon R 7 seater) में पहले की अपेक्षा काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें रियर बंपर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसकी लाइटिंग भी काफी हद तक नए लुक में देखने को मिलेगा। साथ ही इसे एमपीवी के तौर पर विकसित कर 7 सीटों वाला बनाया जा रहा है
Maruti की यह 7 सीटर कार अब पेट्रोल और डीज़ल दोनों वैरिएंट मर होगी उपलब्ध (This 7 seater car from Maruti will now be available in both petrol and diesel variants)
बता दें कि सुजुकी वैगन-आर 7 सीटर (Maruti Suzuki Wagon R 7 seater) पट्रोल और डीजल दोनों की इंजनों में उपलब्ध होगी। डीजल इंजन में 0।8 लीटर का ट्विन सिलेंडर दिया जाएगा। यह इंजन Celerio कार में भी इस्तेमाल किया जा चुका है। वहीं पेट्रोल वेरिएंट कार में स्विफ्ट हैचबैक का इंजन लगाया जा सकता है।
Sources: https://betulmedia.com/maruti-suzuki-wagon-r-ka-dhansu-7-seater-variant-hua-launch/