Delhi Pollution News: दिल्ली में प्रदूषण के कारण लगा ‘मिनी लॉकडाउन’ जानिए क्या बंद, क्या खुला

Delhi Pollution Restrictions: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण ट्रकों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। वहीं, दिल्ली सरकार के दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम की नीति लागू कर दी गई है। हालांकि, निजी दफ्तर अभी पूरी क्षमता के साथ खुले रहेंगे।

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण के कारण हालात बेकाबू हैं। रविवार को दिल्ली की हवा की सेहत में कुछ सुधार के बाद ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण खत्म कर दिया गया। इससे दिल्ली में लागू की गई कुछ पाबंदियों से छुटकारा मिल सकता है। प्रदूषण के कारण दिल्ली सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने के साथ सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम नियम लागू करने का ऐलान कर दिया था। राजधानी में ट्रकों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी गई है। सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को ही एंट्री दी जा रही है। दिल्ली में राज्य सरकार के दफ्तरों में आधे कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। प्रतिबंधों को लागू करवाने के लिए 6 सदस्यीय टीम बनाई गई थी। इसमें वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है जो प्रदूषण फैलाने वाली चीजों पर नजर भी रख रहे हैं।

हवा सुधरने के बाद अब मिलेगी कुछ छूट!
दिल्ली एनसीआर की हवा में रविवार को कुछ सुधार हुआ और AQI का स्तर 400 से नीचे रेकॉर्ड किया गया। इसके मद्देनजर नोएडा और गाजियाबाद में बंद स्कूल अब 9 नवंबर से खुल रहे हैं। वही दिल्ली में भी सोमवार सेे पाबंदियों में ढील मिल सकती है। दिल्ली सरकार की सोमवार को एक बड़ी बैठक होगी, जिसमें प्राइमरी स्कूल खोलने पर फैसला किया जाएगी। जानिए दिल्ली में अभी तक क्या क्या पाबंदियां लगी हुई हैं।

किस पर पाबंदीकितनी पाबंदी
प्राइमरी स्कूलअगले आदेश तक दिल्ली के सभी स्कूलों में प्राइमरी तक के स्कूल बंद
बड़े बच्चों के स्कूलअभी रोक नहीं, स्कूलों में आउटडोर ऐक्टिविटी बंद रहेगी
कारनिजी कारों पर रोक नहीं (पेट्रोल वाले कार)
डीजल कारबीएस-6 से नीचे वाली डीजल कारों पर पूरी तरह से रोक
जरूरी सेवाएंजरूरी सेवाओं वाले वाहनों पर कोई रोक नहीं
ट्रकसभी डीजल ट्रकों पर प्रतिबंध
इलेक्ट्रिक ट्रकइलेक्ट्रिक ट्रकों को मिलेगी एंट्री
सीएनजी ट्रकसीएनजी ट्रकों को भी प्रवेश
सरकारी दफ्तरसरकारी दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे
निजी दफ्तरनिजी दफ्तर फिलहाल पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे
बसडीजल वाली बसों पर भी रोक
इलेक्ट्रिक बसइलेक्ट्रिक बसें चलेंगी, 500 प्राइवेट पर्यावरण बसें चलेंगी

Sources: https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/other-news/delhi-pollution-restrictions-know-what-is-open-and-close/articleshow/95296314.cms

Leave a Reply

Your email address will not be published.