Turning Point: छोड़ दिया…? कोहली से छूटा कैच, अश्विन को नहीं हुआ यकीन, रिएक्शन वायरल

IND vs SA: बॉल गिरता देख Virat Kohli ने डाइव लगाई, लेकिन उनकी ये कोशिश नाकामयाब रही और गेंद जमीन पर गिर गई।

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी 20 वर्ल्ड कप के 30वें मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मैच का एक-एक पल रोमांचक रहा। वहीं टीम इंडिया के लिए एक कैच छोड़ना भारी पड़ गया। यही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा।

12वें ओवर में दिखा नजारा

ये नजारा 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर देखने को मिला। 11 ओवर बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 56 रन था। साउथ अफ्रीका धीरे धीरे आगे बढ़ रही थी तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया को एक विकेट की जरूरत थी। डेविड मिलर और एडेन मार्करम अपनी टीम को आगे बढ़ा रहे थे। इतने में जैसे ही अश्विन ने मार्करम को इस ओवर की पांचवीं गेंद डाली, उन्होंने इसे आगे बढ़कर खेला और डीप मिडविकेट की ओर उड़ा दिया।

कोहली की कोशिश नाकामयाब

कोहली ने मुंह के सामने दोनों हाथ रखे और बॉल को कैच करने की कोशिश की, लेकिन गेंद दोनों हाथों से लगकर उछल गई। बॉल गिरता देख कोहली ने डाइव लगाई, लेकिन उनकी ये कोशिश नाकामयाब रही और गेंद जमीन पर गिर गई। ये कैच ड्रॉप होता देख रविचंद्रन अश्विन हैरान रह गए। उनका मुंह खुला रह गया। उन्होंने दोनों हाथ आगे किए और कुछ कहने की कोशिश की…हालांकि उन्होंने इसके बाद किसी से कुछ नहीं कहा, लेकिन वे निराश जरूर हुए होंगे।

अश्विन को ये यकीन करना मुश्किल हो गया कि कोहली से भी कैच ड्रॉप हो सकता है क्योंकि वे अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं। अश्विन और टीम इंडिया के लिए ये बड़ा झटका साबित हुआ। मार्करम ने 41 गेंदों में 52 रन ठोके।

महंगा साबित हुआ कैच

यदि अश्विन को ये विकेट मिल जाता तो मिलर और मार्करम की साझेदारी 63 रन पर ही टूट जाती। जिसके बाद नए बल्लेबाज को क्रीज पर ​आकर बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता। इसके बाद मार्करम टीम के 100 रन पूरा करने के बाद आउट हुए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

Sources: https://hindi.news24online.com/sports/cricket/ind-vs-sa-turning-point-catch-dropped-by-virat-kohli-ashwin-could-not-believe-reaction-viral/75261/

Leave a Reply

Your email address will not be published.