T20 WC 2022 Points Table: भारत की हार के बाद कैसी है प्वाइंट्स टेबल की स्थिति, जानिए यहां

टीम इंडिया को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने प्वाइंट्स टेबल पर लंबी छलांग लगाते हुए अब 5 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हो गई है.

ICC T20 World Cup Points Table: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पर्थ में खेले गए मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया. इस रोमांचक मैच में डेविड मिलर ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद अर्धशतक लगाया. वहीं इस जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम को प्वाइंट्स टेबल में शानदार फायदा हुआ है. अब वह टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 के ग्रुप1 के प्वाइंट्स टेबल पर 5 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं भारतीय टीम 4 अंटकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है.

वहीं भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार से पाकिस्तान को भी बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पाकिस्तान टीम यह चाह रही थी की टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत जाए. अगर ऐसा होता तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के रास्ते खुले रहते. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और भारतीय टीम के इस हार से पाकिस्तान को भी झटका लगा है.

ग्रुप-1 पॉइंट्स टेबल: ग्रुप 1 में सेमीफाइनल की दौड़ काफी दिलचस्प बनी हुई है. अबतक यह साफ नहीं हो पाया है कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. हालांकि न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल 5 अंको के साथ पहले स्थान पर और 3 अंकों के साथ इंग्लैंड दूसरे स्थान पर काबिज हैं.

टीममैचजीतहारपॉइंट्सनेट रन रेट
न्यूजीलैंड3205+3.850
इंग्लैंड3113+0.239
आयरलैंड2113-1.169
ऑस्ट्रेलिया2113-1.555
श्रीलंका3122-0.890
अफगानिस्तान2011-0.620

 ग्रुप-2 पॉइंट्स टेबल: भारत को हराने के बाद अब ग्रुप 2 में दक्षिण अफ्रीका 5 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं अफ्रीका के बाद 4 अंकों के साथ टीम इंडिया दूसरे स्थान पर मौजूद है.

टीममैचजीतहारपॉइंट्सनेट रन रेट
दक्षिण अफ्रीका3205+2.772
इंडिया214+0.844
बांग्लादेश3214-1.533
जिम्बाब्वे3113-0.050
पाकिस्तान3122+0.765
नीदरलैंड्स3030-1.948

टॉप-4 को मिलेगी सेमीफाइनल में एंट्री
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड की टीमें दो ग्रुप में विभाजित हैं. इस राउंड में हर टीम अपने ग्रुप की बाकी पांच टीमों से एक-एक मैच खेलेगी. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले राउंड में पहुंचेगी. यानी सुपर-12 राउंड के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में एंट्री लेंगी और बाकी 8 टीमों को वापस घर लौटना पड़ेगा |

Sources: https://www.abplive.com/sports/cricket/t20-world-cup-points-table-after-india-lost-match-against-south-africa-know-here-2248817

Leave a Reply

Your email address will not be published.