पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिल रहा अच्छा रिटर्न, इतने माह में डबल हो जाएगा पैसा

बैंकों के साथ पोस्ट ऑफिस भी एफडी योजनाएं ऑफर करते हैं और पोस्ट ऑफिस सरकारी होने के कारण बैंकों के जितने ही भरोसेमंद माने जाते हैं.

अगर आप सरकारी स्कीम से अच्छा रिटर्न लेना चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं में निवेश करके बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि एफडी में निवेश एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है. पिछले कुछ समय में ब्याज दर बढ़ने के कारण निवेशकों के लिए यह एक अच्छा आकर्षक विकल्प बन गया है. बैंकों के साथ पोस्ट ऑफिस भी एफडी योजनाएं ऑफर करते हैं और पोस्ट ऑफिस सरकारी होने के कारण बैंकों के जितने ही भरोसेमंद माने जाते हैं.

ऐसे में अगर आप नई एफडी कराने की योजना बना रहे हैं, तो बढ़ती ब्याज दर के कारण आपके लिए ये एक अच्छा मौका हो सकता है. पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम के बारे में आपको यहां बताया जा रहा है, जिसमें निवेश करने पर 123 महीनों में पैसा डबल हो जाएगा. बता दें कि किसान विकास पत्र (KVP) पोस्ट ऑफिस की ओर से चलाई जाने वाली एक ऐसी लोकप्रिय एफडी स्कीम है. जिसमें सरकार की ओर से हाल में किसान विकास पत्र पर मिलने वाली ब्याज में इजाफा किया गया था, अब इस एफडी योजना में 123 महीने यानी 10 साल 3 महीने में पैसा डबल हो रहा है.

18 वर्ष से अधिक का कोई भी नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है. इसके अलावा कोई भी अभिभावक नाबालिग के आधार पर केवीपी करा सकते हैं. केवीपी में आप 1,000 रुपये के न्यूनतम निवेश के शुरुआत कर सकते हैं और इसमें अधिकतम निवेश की कोई भी सीमा नहीं है. बता दें कि केवीपी में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत आयकर में छूट भी मिलती है.

किसान विकास पत्र पर ब्याज दर

आरबीआई की ओर से पिछले कुछ महीनों में ब्याज दरों को तेजी से बढ़ाया गया है, जिसके बाद बैंकों के द्वारा भी एफडी पर ब्याज को बढ़ाया जा रहा है. इस वजह से सरकार ने सितंबर में तीसरी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर ) के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को 0.30 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है. इस बढ़ोतरी में केवीपी पर दी जाने वाली ब्याज को 0.1 प्रतिशत बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया गया है, जो पहले 6.9 प्रतिशत थी. जिससे अब ग्राहकों को ज्यादा लाभ होगा.

Sources: https://www.tv9hindi.com/business/good-returns-are-getting-in-this-post-office-scheme-au526-1532229.html

Leave a Reply

Your email address will not be published.